7.7 C
New York
November 25, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsउत्तरप्रदेश उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीय

ट्रेन हादसा : साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्‍बे पटरी से उतरे…कई ट्रेनें कैंसिल

नई दिल्ली/  उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में  देर रात ट्रेन हादसा हो गया। वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे भीमसेन स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें साइट पर पहुंच गई हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन ड्राइवर ने बोल्डर इंजन से टकराने की बात कही है। इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। कानपुर-झांसी अप और डाउन दोनों ट्रैक प्रभावित हैं।

उत्तर-मध्य रेलवे (NCR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह हादसा 2:30 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस 19168 के 20 डिब्बे कानपुर और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में किसी के मारे जाने या घायल होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

रेलवे अधिकारी के मुताबिक, ड्राइवर से पूछताछ में पता चला है कि ट्रेन के इंजन से कोई बड़ा पत्थर आ टकराया, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रेन में इंजन के अगले हिस्से में जानवरों से बचाव के लिए लगा ‘कैटल गार्ड’ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर मुड़ गया। रेल प्रशासन के अनुसार, हादसे की वजह से सात ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि तीन के मार्ग में बदलाव किया गया है। त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों को बस से कानपुर सेंट्रल स्टेशन भेजा गया है, जहां से उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा।

भारतीय रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर किए जारी :

कई ट्रेनें कैंसिल तो कई के रूट परिवर्तन

रद्द

1. 14110/14109 (कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 (22442 की आने वाली रेक, 17.08.24 को 22441 चलेगी)

आंशिक निरस्तीकरण

1. 04143 (खजुराहो-कानपुर सेंट्रल) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 बांदा में आशिक निरस्त होगी।

2. 04144 (कानपुर सेंट्रल – खजुराहो) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 बांदा से चलेगी।

मार्ग परिवर्तन

1. 05326 (लोकमान्य तिलक टर्म – गोरखपुर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिवर्तित।

रेल मंत्री ने हादसा की बताई वजह

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया, “साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी-अमदावाद) का इंजन आज तड़के 2.35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। तेजी से टकराने के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित हैं। आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस भी इस पर काम कर रहे हैं। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।”

Related posts

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को सौंपा अपना इस्तीफा

bbc_live

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जैतखाम में हुई तोड़फोड़ पर न्यायिक जांच की घोषणा की, कहा- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

bbc_live

UPI Lite यूजर्स के लिए खुशखबर: 1 नवंबर से होने जा रहा बड़ा बदलाव, नए फीचर्स से होंगे फायदे

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!