December 14, 2025 9:48 pm

दिल्ली के गांधीनगर में कपड़ों की दुकान में भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं

दिल्ली: दिल्ली में सर्दी के मौसम में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार रात यमुनापार के गांधीनगर इलाके में एक कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई। आग दुकान के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर में लगी। फायर कंट्रोल रूम को 9:00 बजे के आसपास मामले की सूचना मिली थी। मौके पर अलग-अलग स्टेशन से आग बुझाने वाली 10 गाड़ियां भेजी गई है।

फायर डायरेक्टर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा गांधी नगर पुलिस स्टेशन के पास देवलोक गली में हुआ है। अभी तक के किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। दुकान के हर तरफ से आग पर पानी की बौछार की जा रही है और आग को कंट्रोल करने की कोशिश किया जा रहा है।

इससे पहले साउथ दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव में एक आवासीय इमारत के एक घर में आग लगने के बाद वहां से एक नवजात सहित पांच लोगों को सुरक्षित बचाया गया। पुलिस ने बताया कि आर्य अपार्टमेंट में शुक्रवार को भीषण आग लग गई थी जिससे कई लोग अंदर फंस गए थे। अधिकारियों को रात 8.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मैदान गढ़ी पुलिस थाने से एक टीम को मौके पर भेजा गया।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन