-3.3 C
New York
January 15, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

देर रात सेंट्रल जेल में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को किया गया दाखिल, समर्थकों ने जेल परिसर में की नारेबाजी

रायपुर। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को देर रात  रायपुर सेंट्रल जेल में दाखिल कराया गया. इस दौरान केंद्रीय जेल परिसर के बाहर देवेंद्र यादव के समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके चलते पुलिस को बड़ी संख्या में बल तैनात करना पड़ा. देवेंद्र यादव के जेल में दाखिल होने से पहले समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की तो वहीं विधायक ने फिर से संविधान की किताब दिखाई. बता दें कि शनिवार को बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने देर रात देवेंद्र यादव को 3 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

 बलौदाबाजार पुलिस कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित निवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी. विधायक के गिरफ्तारी का विरोध करने बड़ी संख्या में समर्थक एकजुट हुए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. वहीं गिरफ्तारी से पहले विधायक देवेंद्र यादव ने कार के ऊपर चढ़कर सीना ठोका और सतनाम का झंडा लहराया. इसके साथ ही देवेंद्र यादव ने संविधान की किताब लहराते हुए अपने समर्थकों का आभार जताया. साथ ही कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे.

Related posts

Bhupesh Baghel : देश में 1 साल के अंदर फिर होगा चुनाव? पूर्व सीएम भूपेश बघेल का दावा

bbc_live

Kurla Bus Accident: मुंबई बस एक्सीडेंट में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 7 और 42 घायल

bbc_live

Aaj Ka Panchang : आज कार्तिक शुक्ल पंचमी तिथि, छठ पूजा का दूसरा दिन, जानें शुभ मुहूर्त

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!