December 15, 2025 5:25 am

पिता ने बेटे को जहर खिलाया फिर गला दबा कर दी हत्या

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बेटे को पिता से फोन पर अपनी मां से बात कराने की जिद करना भारी पड़ गई। पिता ने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा है।
जानकारी के अनुसार, पहासू थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में निवासी कन्हैया का अपनी पत्नी से पिछले तीन-चार दिन से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते अचानक उनकी पत्नी अपने मायके चली गई। साथ ही में वह अपनी एक बेटी को ले गई। बेटे को ससुराल में छोड़ गई थी। कन्हैया ईट के भट्टे पर मजदूरी करता है। सोमवार रात कन्हैया का छह वर्षीय बेटा अपने पिता से मां से फोन पर बात करने की जिद करने लगा। गुस्से में पिता ने अपने बेटे को पहले जहरीला पदार्थ खिला दिया, उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक की दादी ने आरोपी बेटे के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद में बेटे की हत्या की गई है। आरोपी कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन