December 14, 2025 10:45 pm

शोरा सिद्दीकी का मेकओवर देख फैंस हुए हैरान, सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बेटी शोरा सिद्दीकी को उनके जन्मदिन पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बधाई दी है. उन्होंने अपनी बेटी की खूबसूरत तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने, 'हैप्पी बर्थडे शोरा लिखा है'. क्लिप में नवाजुद्दीन ने अपनी बेटी शोरा की झलकियां और खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इन फोटोज और वीडियोज में शोरा बहुत प्यारी और खूबसूरत लग रही हैं. शोरा कुछ तस्वीरों में काफी बड़ी भी लग रही हैं और उन्हें देख कर लग रहा है जैसे उनका पूरा मेकओवर हो गया है. लोग शोरा की क्यूटनेस पर दिल हार रहे हैं.

बेटी के बर्थडे पर नवाजुद्दीन की इस पोस्ट पर फैन्स के भी ढेरों बधाई के कमेंट्स आए हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के कमेंट्स भी नवाजुद्दीन के पोस्ट पर आए हैं. शहनाज गिल ने पोस्ट पर दिल वाले इमोजी पोस्ट किए हैं. गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 2009 में आलिया से शादी की थी, जिनके साथ उनका विवाद काफी चर्चा में रहा था. 2011 में उनकी बेटी शोरा हुई. नवाजुद्दीन और आलिया एक बेटे के भी माता-पिता हैं.

आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने काम से दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले नवाजुद्दीन को टिकू वेड्स शेरू में अवनीत कौर के साथ देखा गया था. नवाजुद्दीन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन