9.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ में स्वाइनफ्लू से एक और मरीज की मौत, अबतक 5 ने गंवाई जान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस बीमारी से प्रदेश में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। ‌ बीते दिन एक और मरीज ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

मृतक कोरिया जिले के पटना का रहने वाला था उसका रायपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। मृतक बुजुर्ग h1 एन 1 वायरस से संक्रमित था। स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे वेंटीलेटर पर रखा था, लेकिन परिजन स्वेच्छा से उसे सरगुजा लेकर चले गए। इसके बाद रविवार को उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में सिविल सर्जन जेके रेलवानी ने बताया कि, स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा था। मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया था, इसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से उसे घर लेकर चले गए। घर जाने के बाद मरीज की हालत फिर से बिगड़ गई। जिसे पुनः मेडिकल अस्पताल लाया गया। मरीज को इलाज के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई।

स्वाइन फ्लू का कर सरगुजा संभाग में अधिक देखा जा रहा है। अब तक सरगुजा संभाग में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले कोरिया पटना के पण्डोपारा स्थित कॉलरी कर्मी की पत्नी एच 1 एन 1 से संक्रमित पाई गई थी, जिनका उपचार रायपुर के अपोलो हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। वहीं एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ निवासी कॉलरीकर्मी की भी स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है।

Related posts

CG Accident: तेज रफ्तार माजदा अनियंत्रित होकर 20 फ़ीट खाई में गिरी, मची अफरा-तफरी

bbc_live

तस्करों ने काट डाले डेढ करोड़ के चंदन के पेड़ : एक पेड़ की कीमत 5 से 6 लाख रूपए, विधानसभा भवन के करीब वन क्षेत्र में 25 से 30 पेड़ गायब, जांच जारी

bbc_live

बलौदाबाजार में सतनामी समाज का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट-एसपी दफ्तर में लगाई आग, कई गाड़ियां जलकर राख,धारा 144 लागू

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!