December 14, 2025 3:29 am

अब तेजस्वी ने भी किया  महिलाओं को हर महीने देंगे 2500 रुपये देने का वादा 

दरभंगा ।  विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महिलाओ सौगात देने का वादा हर राज्नीतिक दल कर रहा है. अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी  महिला वोटर्स को लुभाने के लिए माई बहन मान योजना की घोषणा की है। तेजस्वी ने कहा कि उनके सत्ता में आने पर इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। यह पहली बार नहीं है जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वोटर्स के लिए कोई घोषणा की है। इससे पहले उन्होंने बिहार में उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। 
दरभंगा में महिलाओं के लिए योजना का ऐलान करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है, तो हम माई बहन मान योजना शुरू करेंगे। माई बहन मान योजना के तहत, हम आर्थिक रूप से कमजोर माताओं और बहनों के खातों में सीधे 2500 रुपये देंगे। सरकार बनते ही हम एक महीने के अंदर इस योजना को शुरू कर देंगे।
तेजस्वी ने कहा कि हम लगातार यात्रा पर घूम रहे हैं और हमारे कार्यकर्ता से सारी जानकारी मिल रही है। लोग बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे हैं। हमने सरकार की कमियों को ने उजागर करने का काम किया है। हम लोग लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। मैंने उपमुख्यमंत्री रहते हुए पांच लाख लोगों को नौकरी दी। 3.5 लाख नौकरी का दरवाजा खोला। अब आधी आबादी को सम्मान देना होगा और सामाजिक न्याय के साथ हम लोग आर्थिक न्याय करेंगे।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भले हमारी उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान कच्ची नहीं है। हम जो कर सकते हैं, वो करेंगे, हमें एक मौका दीजिए। हमने रात भर घूमकर व्यवस्था को सुधारा था। आज नीति आयोग की रिपोर्ट उठा कर देख लीजिए, आज भी पलायन में बिहार नंबर वन है। बेरोजगारी में नंबर वन है। हम काम करने वाले लोग हैं और हमारे पास विजन है, रोड मैप है। हम बिहार में 5 हजार करोड़ का निवेश लेकर आए थे। हम मिथिलांचल और सीमांचल के लिए एक अलग से आयोग बनाएंगे ताकि इस इलाके का विकास हो सके।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन