21.5 C
New York
September 19, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsराष्ट्रीय

गृहमंत्री अमित शाह का राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना उनकी आदत

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना उनकी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है।

अमित शाह ने इसके साथ ही आरक्षण को लेकर राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।

अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी के देश विरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है।”

उन्होंने आगे कहा , “भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है।”

आरक्षण को लेकर राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए अमित शाह ने आगे कहा, “राहुल गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है। मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं। मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।

Related posts

इस कंपनी ने लॉन्च किया 1 किलो वजन वाला स्मार्टफोन, हफ्ते भर मिलेगा बैटरी बैकअप

bbc_live

jio Brain: जियो ब्रेन क्या है? स्मार्टफोन चलाने में अब क्या आएगा नया बदलाव, जानें अंबानी का एलान

bbc_live

सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!