December 14, 2025 12:24 pm

बाबा गुरू घासीदास जयंती के मौके पर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल रमेन डेका ने दी बधाई

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरू घासीदास जी की 18 दिसंबर को होने वाली जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भाव का मार्ग प्रशस्त किया। 

सीएम साय ने उल्लेख किया

सीएम साय ने यह भी उल्लेख किया कि बाबा जी ने 'मनखे-मनखे एक समान' का संदेश देकर समानता और मानवता का महत्व बताया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सामाजिक और आध्यात्मिक जागरूकता की नींव रखी और लोगों को मानवीय गुणों के विकास की दिशा में प्रेरित किया। उनके विचारों ने नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

राज्यपाल रमेन डेका ने भी संत बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उनके योगदान और शिक्षाएं आज भी समाज में प्रासंगिक हैं और सभी के लिए अनुकरणीय हैं।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन