December 14, 2025 12:22 pm

अवैध निर्माण ध्वस्त कर सील की कार्रवाई करने की मांग

बस्ती । विकास प्राधिकरण द्वारा रौता चौराहा अमहट उर्फ बैरियहवा पुलिस चौकी के ठीक पीछे में मकान नम्बर 425 वार्ड नम्बर 8 में रमेश चन्द्र, महेश चन्द्र पुत्र स्वर्गीय भगवानलाल सहाय द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये  अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) एवं सचिव विकास प्राधिकरण ने 7 दिन के भीतर जबाब मांगते हुये भवन को सील बंद किये जाने का निर्देश 14 नवम्बर 2024 को दिया था। इसके बावजूद न तो भवन सील किया गया न ही कोई कार्रवाई की गई।
इस सम्बन्ध में रौता चौराहा निवासी हनुमन्त लाल पुत्र स्वर्गीय हीरालाल ने अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) एवं सचिव विकास प्राधिकरण को 29 नवम्बर को पत्र देकर आग्रह किया कि मनमाना अवैध निर्माण रोका जाय। एडीएम ने जांच कर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही का निर्देश दिया इसके बावजूद यथा स्थिति बनी हुई है। हनुमन्त लाल ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई कर अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण कराते हुये सील किया जाय। 

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन