December 14, 2025 12:12 pm

अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा, 50 लोगों की मौत; 76 लोग घायल

काबुल: अफगानिस्तान में दो सड़क हादसों में कुल 50 लोगों की मौत हो गई है और 76 लोग घायल हुए हैं। गुरुवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने इन हादसों की जानकारी दी। गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता हाफिज उमर ने बताया कि बुधवार देर रात काबुल-कंधार हाईवे पर एक यात्री बस और एक तेल टैंकर में टक्कर हो गई, जबकि दूसरा हादसा इसी हाईवे पर दूसरे इलाके में हुआ। 

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा, "घायलों को गजनी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को परिवारों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।" उमर ने कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को काबुल ले जाया गया है और मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 

पहले भी हो चुके हैं हादसे

इस बीच आपको यहां यह भी बता दें कि इसी हफ्ते सोमवार (16 दिसंबर 2024) को अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में भी भीषण सड़क हादसा हुआ था। हादसे के दौरान एक परिवार को ले जा रहा वाहन खाई में गिर गया था। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले उत्तरी बदख्शां प्रांत में एक जीप के नदी में गिर जाने से छह यात्रियों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। अफगानिस्तान में घातक सड़क दुर्घटनाओं के कारणों में खराब सड़क की स्थिति, लापरवाही से वाहन चलाना और सुरक्षा उपायों की कमी शामिल है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन