December 14, 2025 3:51 am

पांच साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या

सुलतानपुर । यूपी के सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवातारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार दोपहर से लापता पांच वर्षीय अखिल पुत्र अरविंद कुमार का शव गुरुवार सुबह घर से लगभग 100 मीटर दूर खंडहरनुमा मकान में बरामद हुआ है। मासूम के गले पर धारदार हथियार के निशान पाए गए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई। मृतक कक्षा एक का छात्र था और उसके पिता नौकरी के सिलसिले में गांव से बाहर रहते हैं। अखिल के गायब होने के बाद परिवार ने बुधवार को उसकी तलाश शुरू की थी। 
गुरुवार सुबह शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर गोसाईगंज पुलिस, डॉग स्क्वायड, और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी। पुलिस उपा अधीक्षक जयसिंहपुर रमेश कुमार और थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसपी सोमेन बर्मा भी मौके पर पहुचे है। प्रथम दृष्टया इस वारदात के पीछे किसी आपसी मुकदमेबाजी की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन