11.6 C
New York
November 12, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़धमतरीराज्य

प्रभु श्री राम रक्षा के देवता एवं विष्णु के अवतार थे -कविता योगेश बाबर

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

ग्राम डोड़की में २ दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता के अवसर पर कविता बाबर शामिल हुई

ॐ नव जागरण गणेशोत्सव समिति के तत्वावधान में २ दिवसीय मानसगान एवम व्याख्यान सम्मेलन प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम डोड़की में आयोजित किया गया द्वितीय दिवस समापन समारोह के अवसर पर अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर उपस्थित हुई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबर ने ग्रामवासियों एवं आयोजन समिति को प्रतियोगिता के आयोजन की बधाई देते हुए कहा गाँव में इस प्रकार के आयोजन करने से एक स्वस्थ एवं धार्मिक वातावरण का निर्माण होता है प्रभु श्री राम चंद्र जी का जन्म सूर्यवंशी क्षत्रीय कुल में हुआ था रामजी रक्षा के देवता एवं विष्णु के अवतार थे प्रभु श्रीराम ने अपना संपूर्ण जीवन नैतिकता के साथ सामाजिक व्यवहार का पालन करते हुए किया वे सत्य एवं नैतिकता के प्रतिमूर्ति थे राजा दशरथ के आदर्श सुपुत्र होने के साथ ही साथ माता सीता के लिए आदर्श पति और सबसे बढ़कर अपनी प्रजा के लिए आदर्श राजा थे उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन अच्छाई को जीवित रखने के लिए बुराई को समाप्त कर के एवं इस चराचर जगत में व्याप्त बुराइयों का नाश करते हुए किया कार्यक्रम में मनीषा साहू जनपद अध्यक्ष भी शामिल हुई व सभा को सम्बोधित किया इस अवसर पर डोड़की सरपंच प्रदीप सिन्हा गेंदलाल साहू चंदू साहू चमन साहू सुरेश सिंह ग्राम विकास समिति के समस्त सदस्य आयोजन समिति के समस्त सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Related posts

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की हालत चिंताजनक, मेदांता में चल रहा है इलाज

bbc_live

22 मिलरों पर 46 करोड़ रुपये के चावल की देनदारी, भुगतान न करने पर बढ़ा दबाव

bbc_live

LOKSABHA ELECTION 2024 : छत्तीसगढ़ में 3 चरण में होंगे मतदान…4 जून को आएंगे नतीजे

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!