December 14, 2025 11:55 pm

रेत चोरी पकड़ी गई तो खनिज चौकी के कर्मचारियों को धमकाया, पुलिस ने किया जुर्म दर्ज

बिलासपुर । कलेक्टर के निर्देश पर अवैध खनिज उत्तखनन एवं परिवहन पर राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा नियमित जांच कार्रवाई की जा रही है द्य इस क?ी में तहसीलदार पचपे?ी द्वारा जरोंधा-पचपे?ी क्षेत्र में खनिज रेत परिवहन कर रहे वाहनों की जांच किया गया । जांच मे वाहन मालिक रंजीत काटले निवासी रिस्दा द्वारा खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर तहसीलदार द्वारा 3 हाईवा को जप्त कर पुलिस थाना पचपे?ी मे अभिरक्षा में रखा गया है। प्रकरण दर्ज होने से क्षुब्ध वाहन मालिक रंजीत काटले द्वारा 21एवं 22 दिसंबर रात्रि में खनिज जांच चौकी लावर(मस्तूरी) में खनिज विभाग के कर्मचारियों के साथ अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया गया।खनिज जांच चौकी लावर के कर्मचारियों द्वारा उच्च अधिकारियों को उक्त घटना से अवगत कराते हुये उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा थाना मस्तूरी में आज दिनांक 22 दिसंबर को रंजीत काटले के विरूद्ध स्नढ्ढक्र दर्ज कराया गया। काटले द्वारा थाना पहुंचने पर भी थाना परिसर में खनिज अमला के साथ अभद्र व्यवहार का प्रयास किया गया।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन