December 14, 2025 6:05 pm

हरियाणा में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल 

पंचकूला। हरियाणा में नायब सरकार ने स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर है। आगामी 15 जनवरी तक सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों का एलान किया गया है। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य के सभी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। 16 जनवरी, 2025 को सभी विद्यालयों में कक्षाएं शुरू होंगी।

निदेशालय की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं कि राज्य में पहली से 15 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। 16 जनवरी को विद्यालय पुन: खुलेंगे। अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों में आदेश की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।

हालांकि, विज्ञप्ति के नोट में इस बात को भी निर्देशित किया गया है कि अवकाश के दौरान सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्डों के नॉर्म्स के अनुसार बोर्ड कक्षाओं के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है।
 

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन