December 14, 2025 6:35 pm

दिल्ली के पंजाबी बाग में पुलिस का एनकाउंटर, दो बदमाश ढेर

दिल्ली: दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एनकाउंटर किया गया है। दो बदमाशों पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। दोनों बदमाशों का नाम रिंकू और रोहित है, जिन पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं। दोनों बदमाशों ने दिल्ली के हरिनगर इलाके में एक आर्म्ड रॉबरी को अंजाम दिया था। 

कई राज्यों में बड़ी वारदातों को दिया अंजाम

दोनो बदमाश दिल्ली समेत कई राज्यों में बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके है। हाल ही में दोनो बदमाशों ने हथियार के दम पर मध्य प्रदेश के इंदौर में डकैती की थी।

बदमाशों ने पुलिस की टीम पर ही किया फायर

दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ और AATS यूनिट को एक इनपुट मिला की दो वांटेड बदमाश दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने आज सुबह लगभग 4:30 बजे के आसपास इलाके में ट्रैप लगाया। दोनों बदमाशों को सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन बदमाशों ने पिस्टल निकाल पुलिस टीम पर फायर कर दिया। 

पुलिस ने बदमाशों के पैर में मारी गोली

दूसरी तरफ से जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायर की, जिसमें दो गोली दोनों बदमाशों के टांगों में लगी है। दोनों को पिस्टल समेत दबोच लिया गया है। पुलिस अब दोनों बदमाशों से पूछताछ करेगी। साथ ही उनके किसी गिरोह का भी पता लगाएगी।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन