December 14, 2025 11:30 am

फरवरी 2025 से देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर लागू होंगे नए दिशा-निर्देश

भोपाल: मध्य प्रदेश में एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण तेजी से हो रहा है, जिससे न सिर्फ विकास को गति मिल रही है बल्कि सड़क दुर्घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। तेजी से बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) नई गाइडलाइन लागू कर रहा है, जिसे जानना सभी के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इन्हें जानने से दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। नई गाइडलाइन फरवरी 2025 से लागू होंगी।

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए NHAI का बड़ा कदम

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण फरवरी 2025 से एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर साइनेज के लिए व्यापक दिशा-निर्देश लागू करने जा रहा है। इसके तहत हर 10 किलोमीटर पर बड़े साइन बोर्ड लगाने के साथ ही पशु आश्रय स्थल खोलने का फैसला लिया गया है। सुरक्षित ड्राइविंग के लिए साइनेज और रोड मार्किंग बेहद जरूरी हैं और हर ड्राइवर को इनके बारे में पता होना चाहिए। सड़क परिवहन मंत्रालय ने अब सड़क का स्वामित्व रखने वाली एजेंसियों को जो दिशा-निर्देश दिए हैं..

  • हर 10 किलोमीटर पर फुटपाथ पर वाहन का लोगो के साथ गति सीमा को पेंट करना अनिवार्य है।
  • हर 5 किलोमीटर पर स्पीड लिमिट साइनेज लगाना होगा।
  • हर 5 किलोमीटर पर नो पार्किंग साइनेज लगाना होगा।
  • हर 5 किलोमीटर पर इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित किया जाना चाहिए।
BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन