December 16, 2025 12:35 pm

अवैध लकड़ी परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त, वन विभाग की कार्रवाई

बालोद: बालोद वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी सहित आठ ट्रैक्टरों को जब्त किया है। यह पूरी कार्रवाई वन मंडल अधिकारी बीएस सरोटे के निर्देशन में उप वन मंडल अधिकारी द्वारा की गई है। वन मंडल अधिकारी बीएस सरोटे ने बताया कि वन विभाग के अमले द्वारा रात्रि गश्त के दौरान बालोद-लोहारा मुख्य मार्ग पर पररास और जुंगेरा के बीच चार ट्रैक्टर, बाघमारा-बालोद मार्ग रेलवे फाटक के पास एक ट्रैक्टर, वनोपज जांच चौकी तालगांव के पास एक ट्रैक्टर और ग्राम चैरेल के पास दो ट्रैक्टरों को अवैध लकड़ी परिवहन करते हुए जब्त किया गया है।

भंडारण में रखे वाहन जब्त

उन्होंने बताया कि लकड़ी सहित सभी जब्त वाहनों को शासकीय भण्डारण में रख दिया गया है। जब्त ट्रैक्टरों में प्रतिबंधित प्रजाति के कसाही, साजा, अर्जुन वृक्ष के 12 घन मीटर लट्ठे और अन्य मिश्रित प्रजाति के छह जलाऊ लकड़ी के लट्ठे लदे पाए गए। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टरों में जब्त लकड़ियों के खिलाफ वन अपराध का मामला दर्ज कर छत्तीसगढ़ वनोपज परिवहन अधिनियम 2001 के नियम 3 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बालोद व आसपास के आरा मिलों में खपाई जाती है लकड़ियां

बता दें कि प्रतिबंधित लकड़ियों को बालोद व आसपास के आरा मिलों में खपाया जाता है और यहां बालोद आने के लिए बायपास में बने तौल मशीन में तौल कर आरा मिल में ले जाया जाता है। जिसके बाद आरा मिल के लिए काम करते हैं। इन दिनों सबसे ज्यादा लकड़ियों की कटाई घटिया, बरही आदि क्षेत्रों में हो रही है। लोहारा पलारी क्षेत्र भी लकड़ी कटाई से अछूता नहीं है। वन विभाग मामले में लगातार कार्रवाई करने की बात कह रहा है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन