17.9 C
New York
October 24, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsमध्यप्रदेशराज्य

MP News : मध्यप्रदेश की निलंबित महिला अधिकारी ने IAS पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम मोहन यादव को भी लिखा पत्र, जानिए पूरा मामला

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीतें दिनों से एक मामला काफी गरमाया हुआ हैं। बता दें कि महिला अधिकारी अनुराधा सिंघई (ईडी सेडमैप) ने आईएएस नवनीत मोहन कोठारी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। वहीं इन आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र भी लिखा हैं।

पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, अनुराधा ने एमपी सरकार में सेडमैप अध्यक्ष और सचिव एमएसएमई पर आरोप लगाए कि, आईएएस ने पद का दुरुपयोग करते हुए मेरे साथ उत्पीड़न, दुर्व्यवहार करते हुए मानसिक यातना देकर मेरा अपमान किया है। साथ ही मेरा गलत निलंबन किया और निर्वाह भत्ते को भी रोक दिया गया है। जिसे उद्यमिता विकास केंद्र यानी सेडमैप (CEDMAP) की कार्यकारी निदेशक (ईडी) अनुराधा सिंघई के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी कर नियुक्ति हासिल करने का मामला दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ सेडमैप में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति हासिल करने के लिए दस्तावेजों में जालसाजी करने का परिवाद जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया था।

वहीं परिवाद में लगाए गए आरोप की जांच में पुलिस ने सही पाए जाने पर कोर्ट के आदेश पर अनुराधा सिंघई के खिलाफ बुधवार (26 जुलाई) को एमपी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की। उल्लेखनीय है कि, शिकायकर्ता राजेश कुमार मिश्रा ने परिवाद में आरोप लगाया कि, अनुराधा सिंघई सेडमैप के कार्यकारी संचालक के पद के लिए आवश्यक योग्यताएं और अर्हताएं पूरी नहीं करतीं। उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सेडमैप में यह नियुक्ति हासिल की है। जिसे जेएमएफसी रजनीश ताम्रकार ने इस मामले की सुनवाई कर 14 जुलाई को महाराणा प्रताप नगर पुलिस को 28 जुलाई तक जांच प्रतिवेदन कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।

अनुराधा पर यह आरोप

बता दें कि, सेडमैप के कार्यकारी संचालक पद के लिए 17 मार्च 2021 को समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार, इस पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक पात्रता एवं अनुभव में प्राइवेट सेक्टर के आवेदकों को न्यूनतम 15 लाख रुपए CTC के पैकेज के अंतर्गत किसी भी संस्थान में कार्यरत होने का अनुभव मांगा गया था।

जिसपर अनुराधा सिंघई ने षड्यंत्र एवं कूटरचित तरीके से खुद का 15 लाख रुपए CTC के खुद के घोषणा पत्र में हस्ताक्षर कर अपनी गलत सीटीसी दर्शा दी, जबकि वे अपने खुद के एनजीओ (इंडो-यूरोपीय) चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और कल्प मेरु सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में संचालक के पद पर कार्यरत थी, जिसमें उन्हें कोई मासिक सैलरी नहीं मिलती थी। हकीकत में वह खुद का व्यवसाय संचालित करती थी।

Related posts

BREAKING : अब सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरने से पहले लेनी होगी वित्त विभाग की अनुमति, आदेश जारी

bbc_live

डेंगू के प्रकोप बढ़ने के क्या कारण हैं? जानें लक्षण और बचाव के उपाय

bbc_live

सौरव गांगुली ने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर जताई नाराजगी, विरोध में कुछ ऐसा किया की वो हो गया वायरल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!