राष्ट्रीय

प्रेमिका ने कलाई काटी, वीडियो बनाकर प्रेमी को भेजा; खून देख लड़के की हार्ट अटैक से गई जान

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक लड़की ने अपने प्रेमी से झगड़े के बाद अपनी कलाई काट ली. इसके बाद वीडियो बनाकर अपने प्रेमी को भेज दिया. वीडियो देख लड़की का प्रेमी उसके पास पहुंचा और अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, रास्ते में उसने अपनी प्रेमिका के हाथों से बहते खून को देखा, जिसके बाद उसे हार्ट अटैक आ गया और प्रेमी की मौत हो गई. उधर, डॉक्टर लड़की को बचाने में कामयाब रहे.

ये खबर पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी में चर्चा का विषय बन गई है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जबकि लड़की ने अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है. पुलिस ने घटना के क्रम को जानने के लिए लड़के के दोस्तों और परिवार से पूछताछ की. लड़के की पहचान 23 साल के अर्जुन के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ चांद पार्क में रहता था और करीब एक साल पहले ऑनलाइन एक लड़की से मिला था.

कम समय में ही दोनों की अच्छी बातचीत होने लगी, दोनों डेट पर भी जाने लगे और फिर एक-दूसरे से प्यार करने लगे. हालांकि, पुलिस को बताया गया कि दोनों के बीच कई मुद्दों पर अक्सर झगड़ा होता था. लड़की लॉ की पढ़ाई कर रही थी और अपने करियर को लेकर गंभीर थी. जाहिर तौर पर अर्जुन नौकरी पाने को लेकर इतना गंभीर नहीं था और अपनी अक्सर पार्टी करने की आदत से भी लड़की को परेशान करता था.

शुक्रवार की रात दोनों के बीच हुआ था झगड़ा

शुक्रवार रात करीब 10 बजे दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ. प्रेमिका का अर्जुन के रिश्तेदार से उनके रिश्ते को लेकर झगड़ा हुआ था. अपमानित महसूस करते हुए वो रात करीब 11.30 बजे घर गई और अपनी कलाई काट ली. उसने इस हरकत का वीडियो बनाया और वीडियो को वॉट्सऐप पर अर्जुन को भेज दिया.

वीडियो देखकर हैरान और सहमे अर्जुन ने सबसे पहले महिला की मां को इसकी जानकारी दी और कहा कि वह अपनी बेटी को आत्महत्या करने से रोके. इसके बाद अर्जुन लड़की के घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले गया. गुरु तेग बहादुर अस्पताल में सुबह करीब 2.45 बजे पहुंचे. यहां अर्जुन ने नर्स को बताना शुरू किया कि क्या हुआ था, तभी उसने अपनी खून से लथपथ प्रेमिका को आखिरी बार देखा और बेहोश हो गया.

डॉक्टरों ने अर्जुन को होश में लाने की कोशिश शुरू कर दी. साथ ही, उन्होंने प्रेमिका का इलाज भी शुरू कर दिया. वे प्रेमिका की कलाई से बहते खून को रोकने में कामयाब रहे, लेकिन अर्जुन को नहीं बचा पाए. कहा जा रहा है कि अर्जुन आखिरी वक्त में कह रहा था कि उसे (प्रेमिका) बचाओ… वह मर जाएगी. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अर्जुन का शव उन्हें सौंप दिया गया. डॉक्टरों ने कहा कि लड़की स्वस्थ हो रही है और बच जाएगी.

Related posts

Gold Price Today: ये रहा सोने के भाव, चेक करें यूपी, बिहार, दिल्ली, राजस्थान में गोल्ड का रेट

bbc_live

चीन ने इस ऐप ज़रिये भारत से ट्रांसफर किए 400 करोड़ : ED का बड़ा खुलासा, कई बैंक खातें फ्रीज

bbc_live

खिताबी जीत के बाद स्वदेश लौटे भारतीय खिलाड़ी, रोहित-हार्दिक-श्रेयस मुंबई तो जडेजा-वरुण चेन्नई पहुंचे

bbc_live

महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों ने गंवाई जान, 60 लोग घायल,भगदड़ की वजह आई सामने; मेला प्रशासन ने जारी किया 1920 हेल्पलाइन नंबर

bbc_live

CG Transfer Breaking: आईपीएस अधिकारियों का तबादला, राजेश अग्रवाल बने बलरामपुर एसपी,लाल उमेद सिंह को मिली ये जिम्मेदारी

bbc_live

Gold Silver Price: दीपावली से पहले सोने के भाव ने जीत लिया लोगों का दिल, चांदी में बढ़ोतर

bbc_live

Iran: हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या, ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स ने की पुष्टि, घर पर हुआ था हमला

bbc_live

Gulmarg में बड़ा हादसा: केबल का तार टूटा, 20 केबिन हवा में लटके, 120 पर्यटक फंसे

bbc_live

शिमला में बड़ा सड़क हादसा: गिलटारी रोड पर गिरी HRTC की बस, चार की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

bbc_live

Aaj ka Panchang : नोट करें दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

bbc_live