2.5 C
New York
December 26, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़

रायपुर दक्षिण उपचुनाव मे प्रभारी बनाये गए नीशु चन्द्राकर

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

 जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार बड़ा कार्यभार सौंपते हुए उप चुनाव के रायपुर नगर दक्षिण का बूथ चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। चन्द्राकर को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके कार्यों को देखकर दी गई है। इसके पहले वे पार्टी में महत्वपूर्ण पदों को भी संभाल चुके हैं। धमतरी विधानसभा चुनाव के दौरान सक्रिय रूप से प्रभारी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। प्रभारी नियुक्त होने पर चंद्राकर ने कहा कि रायपुर दक्षिण में कांग्रेस नया इतिहास रचेगी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. उनकी नियुक्ति पर.कांग्रेसजिलाध्यक्षशरदलोहाना,विधायक ओंकार साहू,मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, विपीन साहू आलोक जाधव, गोविंदसाहू, कविताबाबर, मनोज साछी,राजा देवांगन, आकाश गोलछा घनश्यामसाहू , ईश्वर साहू , खुबलाल साहू, लक्की जैन , राकेश मोर्या, विजेन्द्र रामटेके, पुष्पेन्द्र साहू , ललित यादव , राकेश देवांगन , फल्लेश साहू , भागी निर्मलकर ,सदानंद साहू , हरीश चंद्राकर, ठाकुर राम यादव , बलराम पटेल , मुकेश ध्रुव , रामचंद्र ध्रुव , डॉ.ओमप्रकाश सेन, टीकाराम साहू , संभू चंद्राकर ,पवन बघेल , राजेन्द्र चंद्राकर , पुनऊ राम नि, शिव चंद्राकर ,सहदेव साहू , लवण किशोर साहू , तारेन्द्र साहू, भगवान सोनवानी, तोरण ध्रुव , रविन्द्र साहू , महेश्वर सिन्हा, सहित अनेक लोगों ने शुभकामनाएं दी।

Related posts

Paralympics: अपना ही रिकॉर्ड तोड़ शूटर अवनि ने पैरालंपिक में फिर जीता सोना, मोना अग्रवाल को कांस्य पदक

bbc_live

CG – सचिव, सरपंच सहित 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, इस वजह हुई बड़ी कार्रवाई, जाने पूरा मामला..!!

bbc_live

गणेश प्रतिमा के जुलूस पर पथराव, 3 को भेजा जेल, 13 नामजद समेत 150 पर FIR

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!