3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआर

16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया चलाने पर अब लगेगा प्रतिबंध, सरकार ने पेश किया ये प्रस्ताव …

नई दिल्ली। बच्चों में स्मार्टफोन और सोशल मीडिया की लत एक आम समस्या बन चुकी है। मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल के कारण न केवल उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि शारीरिक गतिविधियों में भी कमी आ रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने गुरुवार को घोषणा कर दी हैं। वहीं यह कदम बच्चों को सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।

बच्चों के लिए सुरक्षा और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि सोशल मीडिया के उपयोग से बच्चों पर मानसिक और सामाजिक प्रभाव पड़ सकता है, और इसे नियंत्रित करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सरकार इस दिशा में कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि बच्चों को सोशल मीडिया के संभावित नुकसान से बचाया जा सके। ऑस्ट्रेलिया सरकार का यह प्रस्तावित कानून दुनिया में अपनी तरह का पहला कानून होगा, जो सोशल मीडिया एक्सेस पर आयु सीमा निर्धारित करेगा।

ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर जुर्माना और कानून का कार्यान्वयन

सरकार की योजना के अनुसार, यदि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बच्चों के लिए एक्सेस को प्रतिबंधित करने में विफल रहते हैं, तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों या उनके अभिभावकों पर कोई जुर्माना या कार्रवाई नहीं की जाएगी। यह कानून संसद में पारित होने के 12 महीने बाद लागू होगा, और इसे सुरक्षा आयुक्त के कार्यालय द्वारा लागू किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “यह एक अग्रणी कानून है और हम इसे सही तरीके से लागू करने के लिए प्रयासरत हैं। इसमें कुछ विशेष परिस्थितियों के लिए अपवाद और छूट भी दी जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इसका अनपेक्षित असर न हो।”

Related posts

सीएम साय की बड़ी घोषणा

bbc_live

Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी की PAC बैठक, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने की संभावना

bbc_live

Jind Accident News: ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे वाहन को मारी टक्कर, तीन महिलाओं सहित सात की मौत; आठ घायल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!