क्या है ये सुरक्षा निधि सभी उपभोक्ता बिजली बिल अधिक आने से परेशान औऱ हलाकान है।वर्तमान में सभी को पता है कि मीटर रीडर स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए हड़ताल पर चले गए है।इसलिए उपभोक्ताओं के मीटर का रीडिंग नही हो पा रहा है।बिजली विभाग पूर्व के बिल अनुसार उपभोक्ताओं को बगैर रीडिंग के ही एवरेज बिजली बिल भेज रहे है।इसको लेकर भी उपभोक्ता हलाकान है।जब इन तमाम विषयों पर अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार जांगड़े से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हर साल के अंत मे उपभोक्ताओं से सुरक्षा निधि के रूप में अतिरिक्त शुल्क ली जाती है।इसलिए उपभोक्ताओं को समझ नही आ रहा है और उपभोक्ताओं इस बात से परेशान है कि उन्हें अतिरिक्त बिल दिया जा रहा है।
सुरेश जांगड़े,
अधीक्षण अभियंता
विद्युत वितरण कम्पनी