5.3 C
New York
November 15, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsखेलदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में होंगे 2 मार्की सेट, जानें एक सेट में कितने खिलाड़ी होंगे शामिल?

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इसे लेकर रोजाना कोई ना कोई नई अपडेट सामने आ रही है. 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में 1574 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. इस बीच एक खबर आई है कि इस बार नीलामी में मार्की प्लेयर्स के 2 सेट होंगे.

मार्की प्लेयर्स के 2 सेट होंगे

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है. हर क्रिकेट फैन इसके लिए काफी उत्साहित है, क्योंकि इस बार की नीलामी बेहद खास होगी. चूंकि इस बार एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं. इससे जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जो हर किसी को रोमांचित कर देगी.

रिपोर्ट्स की मानें, तो BCCI ने फ्रेंचाइजियों को बताया है कि प्रत्येक सेट में 8-9 खिलाड़ियों वाली दो मार्की लिस्ट होंगी. हालांकि मेगा-ऑक्शन में मार्की खिलाड़ियों के दो सेट होना असामान्य नहीं है. 2018 और 2014 के ऑक्शन में दो सेट थे. मगर, 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में एक ही सेट था.

एलीट ग्रेड में शामिल बड़े नाम

वैसे तो इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. एलीट ग्रेड में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, आर अश्विन, मिशेल स्टार्क और जोस बटलर शामिल हैं. हालांकि, इनके अलावा भी और कई बड़े नाम इस बार नीलामी में उतरे हैं, जिनपर टीमों की नजरें होंगी. आपको बता दें, 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन जेद्दा के अबादी अल जोहर एरिना में होगा, जिसे बेंचमार्क एरिना के नाम से भी मशहूर है.

12 नवंबर तक रजिस्टर करने होंगे नाम

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है. लेकिन, नीलामी के दौरान इन सभी प्लेयर्स पर बोली नहीं लगने वाली है, क्योंकि फ्रेंचाइजी द्वारा शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स के नामों पर ही बोली लगती है. बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजियों को 12 नवंबर तक रजिस्टर से उन खिलाड़ियों की लिस्ट के साथ जवाब देने को भी कहा गया है जिन्हें वे अंतिम सूची में शामिल करना चाहते हैं.

Related posts

Hero Maverick: रॉयल एनफील्ड की बादशाहत ख़त्म करने आ रही ‘मेवरिक’, लुक और ताकत में नहीं कोई मुकाबला

bbc_live

कांग्रेस का मौन प्रदर्शन : रायपुर में नेता प्रतिपक्ष, बिलासपुर में PCC चीफ ने दिया धरना,बोले -प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं

bbc_live

पढ़िए नेहरू-इंदिरा की वो फुल स्पीच, जिसका जिक्र पीएम मोदी ने संसद में किया

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!