10.3 C
New York
November 26, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

महंगाई का एक और अटैक, मुंबई समेत कई शहरों में बढ़ा CNG का दाम

CNG Price Hike: महंगाई की एक और मार पड़ी है. मुंबई समेत देश के कई शहरों में सीएनजी और पाइपलाइन के जरिए घरों तक पहुंचने वाली प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ गई है. हालांकि दिल्ली में कीमती में बढ़ोतरी नहीं हुई है. एमजीएल वेबसाइट के अनुसार, चुनाव समाप्त होने के साथ ही मुंबई में गैस की खुदरा बिक्री करने वाली महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी है.

एमजीएल और अडानी टोटल गैस लिमिटेड जैसे अन्य शहरी खुदरा विक्रेताओं ने इनपुट लागत में 20 फीसदी की वृद्धि के बावजूद पिछले दो महीनों से खुदरा कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं किया था. दिल्ली और इसके आसपास के शहरों में सीएनजी और खाना पकाने के लिए घरों में पाइपलाइन के जरिये प्राकृतिक गैस पहुंचाने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पिछले हफ्ते के अंत में सीएनजी की कीमत में दो रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. कंपनी की ओर से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और अन्य शहरों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई. दिल्ली में दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.

कितने बढ़े सीएनजी के दाम

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में बिना किसी बदलाव के सीएनजी की दरें 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई हैं, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमतें 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 81.70 रुपये और गुरुग्राम में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं. आईजीएल ने दिल्ली के बाहर कई शहरों में सीएनजी की कीमतों में 1.5 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है.  कानपुर, हमीरपुर,  फतेहपुर, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, करनाल, कैथल , मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, महोहा, बांदा, अजमेर समेत कई शहरों में सीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं.

दिल्ली में अगले साल जनवरी या फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसके बाद कीमतों को बढ़ाया जा सकता है. आईजीएल के लिए दिल्ली सबसे बड़ा बाजार है.उसके कुल उत्पादन का 70 फीसदी दिल्ली में इस्तेमाल होता है.

Related posts

छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम,कुछ जिलों से हल्की से माध्यम बारिश के आसार

bbc_live

भीषण चक्रवात रेमल आज रात बंगाल तट से टकराएगा, बंद रहेगा कोलकाता एयरपोर्ट, अलर्ट जारी

bbc_live

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दोपहिया वाहन चोरी के मास्टरमाइंड कैलाश नवरंगे को किया गया गिरफ्तार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!