-3.8 C
New York
December 26, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsउत्तरप्रदेश उत्तराखंड

गाजीपुर बलिया के बाद अब इस जिले के रूट पर चलेगी विना कंडक्टर वाली नान स्टाप रोडवेज बसे

वाराणसी:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महानगरों की तर्ज पर वाराणसी- जौनपुर रूट पर बिना कंडक्टर की नॉनस्टॉप बस सेवा शुरू की है। यह बस सेवा ट्रायल के तौर पर चलाई जा रही है और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

गाजीपुर रूट के बाद अब वाराणसी- जौनपुर रूट पर भी बिना कंडक्टर संचालित की जाएंगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगा। वाराणसी में टिकट लेकर यात्री बस में सवार होंगे और सीधे जौनपुर पहुंचकर उतरेंगे।

कुंभ में संचालित होगी भगवा रंग की रोडवेज बसें

जनवरी में प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले में जिले से हर पाइंट से बसों का संचालन किया जाएगा। जिसमें जौनपुर व शाहगंज डिपो से 25-25 बसों को भगवा कलर कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसकी तैयारी तेज कर दी गई है। जौनपुर डिपो में कुल 80 बसें है जबकि शाहगंज में 48 बसों को विभिन्न मार्गों पर संचालित किया जाता है ।

जनवरी माह में होने वाले कुंभ मेले में भगवा कलर की बसें लगाई जाएगी। जौनपुर डिपो में अब तक 16 बसें भगवा हो चुकी हैं। जबकि शेष नौ बसों पर भगवा रंग चढ़ाया जा रहा है। शाहगंज डिपो में 25 में से 12 बसें भगवा रंग में है जबकि 13 बसों को भगवा रंग में रंगाया जा रहा है।

जल्द तय होगा रूट और किराया

क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि वाराणसी-गाजीपुर रूट के बाद वाराणसी-जौनपुर रूट पर भी बिना कंडक्टर के बसों को संचालित किए जाने की तैयारी चल रही है।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र में नॉनस्टॉप बसों की संख्या बढ़ने वाली है। ट्रायल के तौर पर वाराणसी-गाजीपुर नॉनस्टॉप बस सेवा की सफलता के बाद वाराणसी-जौनपुर रूट पर नॉनस्टॉप बस सेवा शुरू होगी। इसमें भी बिना कंडक्टर की बसें संचालित होंगी। कैंट बस स्टेशन से टिकट लेकर यात्री बस में सवार होंगे और जौनपुर में उतरेंगे।

उधर, जौनपुर डिपो से टिकट लेकर यात्री बस में बैठेंगे और वाराणसी में उतर सकेंगे। इस रूट को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। किराया, समय और रूट को लेकर मंथन किया जा रहा है। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार अंडर रीजन वाराणसी- जौनपुर सेवा के बाद नॉनस्टॉप बस सेवा को अन्य रीजन में भी इस तरह से लागू कराए जाने पर जोर दिया जाएगा।

गाजीपुर बलिया रूट पर इस सेवा की सराहना कर रहे यात्री

इसमें बिना परिचालक के बसें संचालित होंगी। वाराणसी-गाजीपुर रूट पर नॉनस्टॉप सेवा को यात्री पसंद कर रहे हैं। ढाई घंटे में यात्रियों का सफर पूरा हो रहा है। टिकट को लेकर कोई झंझट नहीं है। 150 रुपये प्रति टिकट लेकर बस में सवार हो रहे हैं और अपनी मंजिल पर उतर रहे हैं।

Related posts

2024 बैच के IAS अधिकारियों को मिला उनका कैडर,3 आईएएस ऑफिसर को मिली छत्तीसगढ़ की पोस्टिंग

bbc_live

ऑनलाइन ट्रेडिंग में प्रॉफिट दिलाने के नाम पर साइबर फ्रॉड ने रिटायर्ड कर्मचारी से ठग लिए 46 लाख रुपए

bbc_live

जशपुर में हाथियों का आतंक : घर में सो रहे दो सगे भाइयों को हाथियों ने कुचलकर मार डाला, घर में भी की तोड़फोड़

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!