रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने संगठन में बड़ा फेरबदल करने का निर्णय लिया है। खबरों के मुताबिक, पार्टी आगामी समय में 10 जिलाध्यक्षों को बदलने की तैयारी में है। यह बदलाव प्रदेश में होने वाले आगामी निकाय और पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके और चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
सूत्रों के अनुसार, जिन जिलाध्यक्षों को हटाया जाएगा, उनमें से कुछ को पार्टी के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं, जबकि अन्य को नए पदों पर समायोजित किया जाएगा। इस फेरबदल की प्रक्रिया को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का दिल्ली दौरा भी संभावित है, जहां पार्टी आलाकमान से अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी के लिए आगामी निकाय और पंचायत चुनाव काफी अहम हैं, और इन चुनावों को लेकर संगठन को मजबूती देने के लिए यह बदलाव किया जा रहा है। पार्टी नए चेहरों को अवसर देने की योजना बना रही है, जिनकी आम जनता में अच्छी पहचान हो और जो चुनावी रणभूमि में प्रभावी साबित हो सकें।
बताया जा रहा है कि इस फेरबदल को लेकर पहले ही एक सूची आलाकमान को भेजी जा चुकी है और अब सिर्फ अंतिम मुहर का इंतजार है। यह फेरबदल पिछले कुछ समय में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद किया जा रहा है, ताकि आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को मजबूत किया जा सके।