रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नगरीय निकाय चुनाव और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में खरसिया थाने के निरीक्षक कुमार गौरव और उनकी टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर चोढ़ा चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया, जिसके तहत एक कंटेनर वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई।
क्या है मामला ?
शाम करीब 6:15 बजे एनएच 49 पर नियमित जांच के दौरान पुलिस ने सक्ती की ओर से आ रहे एक कंटेनर वाहन (यूपी 78 डीएन 3531) को रुकने का इशारा किया। लेकिन, चालक ने वाहन की दिशा बदल दी और छाल की ओर भाग गया। अवैध गतिविधि के संदेह में, पुलिस ने वाहन का पीछा किया, जिसके कारण चालक ने देहजरी गांव में बिल्लू पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे वाहन छोड़ दिया, जिससे दुर्घटना हो गई। स्थानीय निवासी घटनास्थल पर एकत्र हो गए, जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और वाहन की जांच शुरू की। कंटेनर के पिछले दरवाजे खुले पाए गए, जिससे अंदर काफी मात्रा में शराब बरामद हुई। वाहन में मौजूद दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान उनकी पहचान मोहम्मद अजीम (28) निवासी फत्तेपुर खास, थाना मैनाडेर, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) और सुमित चौधरी (30) निवासी जटपुरा, थाना मैनादर, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। दोनों व्यक्ति संदिग्ध माल के संबंध में संतोषजनक स्पष्टीकरण देने में असमर्थ थे।
अवैध रॉयल गोल्ड कप की कुल 11,760 बोतलें जब्त
अवैध अंग्रेजी व्हिस्की (रॉयल गोल्ड कप) की कुल 11,760 बोतलें जब्त की गईं, जिनमें 833 कार्टन में 9,996 बोतलें और खुले कार्टन में 1,764 बोतलें शामिल हैं। जब्त की गई व्हिस्की की कुल मात्रा 8,820 बल्क लीटर है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य ₹94,08,000 है। इसके अलावा, तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए कंटेनर वाहन को जब्त कर लिया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹30 लाख है। नतीजतन, अवैध शराब और वाहन सहित कुल ₹1 करोड़ 24 लाख 8 हजार की संपत्ति आरोपियों से जब्त की गई है।