24.3 C
New York
September 18, 2024
BBC LIVE
राज्य

कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने की कार्यवाही….

बिलासपुर – कलेक्टर महोदय के आदेश पर खनिज अमला बिलासपुर द्वारा दिनांक 31/05/2024 की रात्रि ग्राम लोधीपारा,कोनी,सेंदरी, कछार,लोफंदी,मंगला,धुरीपारा, लोखंडी, निरतू, घुटकू ,मोपका,गतौरा,जयराम नगर एवं मस्तूरी क्षेत्र मे रेत खदान एवं खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच किया गया।रात्रि के समय लोधीपारा,कोनी,सेंदरी, कछार, लोफंदी,मंगला,धुरीपारा, लोखंडी, निरतू, घुटकू क्षेत्र में खनिज रेत का उत्खनन बंद होना पाया गया।

गतौरा-जयराम नगर-मस्तूरी क्षेत्र* में 2 हाईवा को खनिज रेत एवं 1 हाईवा को खनिज निम्न श्रेणी चूना पत्थर/गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्तकर खनिज जांच चौकी लांवर (मस्तूरी) में अभिरक्षा में रखा गया है। वाहन हाईवा के चालकों से पूछताछ करने में 2 वाहन चालकों ने खनिज रेत का लोडिंग शिवरीनारायण तथा 1 हाईवा वाहन चालक ने लो ग्रेड डोलोमाइट गिट्टी का लोडिंग अकलतरा दोनों जिला जांजगीर -चांपा से किया जाना बताया है। वैध अभिवहन पास/रायल्टी पर्ची के बिना खनिजों का परिवहन किये जाने के कारण सभी वाहन चालकों/मालिकों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71/खान एवं खनिज(विकास एवं विनियमन) अधिनियम की धारा 21 के तहत खनिज के अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व 4 हाईवा व 1ट्रेक्टर को खनिज रेत एवं 1हाईवा को गिट्टी के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्तकर प्रकरण दर्ज किया गया है। *इस प्रकार दो दिनों में 9 वाहनों* को खनिजों के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर खनिज नियमों के तहत प्रकरण दर्ज कर जप्त किया गया है। खनि अमला द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related posts

सदस्यता अभियान : मुख्यमंत्री रायपुर उत्तर, प्रदेश अध्यक्ष देव जगदलपुर और संगठन महामंत्री साय रायपुर ग्रामीण के मतदान केंद्रों में रहेंगे

bbc_live

हल्का पटवारी को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित…इस वजह से गिरी गाज

bbc_live

छत्तीसगढ़ में कार से 48 लाख रुपए का गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!