3.3 C
New York
November 23, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

मिलेगी भीषण गर्मी से राहत : आज राज्य के कई जिलों में हो सकती है बारिश

 राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश के हुई. रांची मौसम केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव देखा जा रहा है, इसका असर झारखंड में देखने को मिलेगा. वहीं, आज के मौसम की बात करें तो आज, रांची में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.
आज राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. जिसके बाद मौसम काफी सुहावना हो जाएंगा. रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आज पूरे राज्य में झमाझम बारिश होने की पूरी उम्मीद है. इससे अधिकतम तापमान की गिरावट होने की भी संभव है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
रांची में आज हल्की बारिश दर्ज की जाएगी, वही बारिश होने के साथ-साथ वज्रपात को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. मौसम विभाग ने इस मौसम को देखते हुए दिशनिर्देश जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वे इस दौरान सतर्क और सावधान रहें. साथ ही बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे जाने से बचे और बिजली के खंभों से दूर रहें. साथ ही किसानों से अपील की है कि वह अपने खेतों में न जाए और मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.

Related posts

खाद्य विभाग ने KFC, Pizza Hutt और Momos Adda पर मारा छापा,एक ही फ्रीजर में मिले वेज और नॉनवेज

bbc_live

नीतीश कुमार की अचानक बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

bbc_live

Exit Poll Result 2024: एग्जिट पोल के अनुसार एक बार फिर पहले से भी अधिक बीजेपी की मजबूत सरकार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!