18.6 C
New York
September 28, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

ख़ान मोहम्मद अब्दुल्लाह ने एसएससी में अपने स्कूल में पहला स्थान ला कर माँ बाप का नाम किया रौशन

बीबीसी लाईव मुम्बई 

शमीम अख़्तर हाशमी की रिपोर्ट 

मुम्बई: कहते हैं कि मेहनत कभी बेकार नहीं होती अगर इंसान दिल लगाकर कोई काम करता है तो खुदा की तरफ से उसका फल भी उसको ज़रूर मिलता है यही देखने को इस साल 2023 और 24 का रिजल्ट सीएससी का जब घोषित हुआ तो एक चौंकाने वाली खबर सामने आई क़ादर फ्लैट गांव देवी रोड संघानी स्टेट घाटकोपर वेस्ट मुंबई के रहने वाले खान मोहम्मद अब्दुल्लाह हफीजुल्लाह ने डॉक्टर एपीजी अब्दुल कलाम मेमोरियल हाई स्कूल में 96.20% अंक लाकर पूरे स्कूल में पहला मकाम हासिल किया इसकी खबर पाते ही पूरे घाटकोपर उनके रिश्तेदार परिवार मोहल्ले और इलाके के लोगों ने खान मोहम्मद अब्दुल्लाह हफीजुल्लाह को मुबारकबादी पेश करने के लिए तांता लग गया इस बच्चे की कामयाबी पर लोगों ने तरक्की की खूब दुआएं दी

मुबारकबादी पेश करने वालों में डॉक्टर एपीजी अब्दुल कलाम मेमोरियल हाई स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मचारी मोहल्ले के सभी लोग परिवार के सभी सदस्य ननिहाल और ददिहाल के सभी लोग खासतौर पर शमीम खान शाहबाज खान हफीजुल्लाह खान उनके बड़े भाई सलीम खान और रिश्तेदारों ने ख़ूब दुवाएँ दी

हमारे संवादाता से बात करते हुए ख़ान मोहम्मद अब्दुल्लाह हफीजुल्लाह ने सब से पहले ख़ुदा का शुक्र अदा किया और बताया कि मेरी तरक़्क़ी में मेरे माँ बाप खानदान व मेरे स्कूल के सभी शिक्षको का बड़ा योगदान रहा है मैं सभी लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ

Related posts

भारत में पहली बार ट्रांसजेंडरों ने मुख्यमंत्री को बांधी राखी

bbc_live

सुरेश रैना का दावा, BAN के खिलाफ बल्ले से तबाही मचाएगा ये दिग्गज

bbc_live

निपाह वायरस से संक्रमित नाबालिग ने तोड़ा दम, पुणे से मंगाई जा रही मोनाक्लोनल एंटीबॉडी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!