रायपुर। 450 करोड़ के कोल लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग मामले के गुरुघंटाल सूर्यकांत तिवारी और निलंबित आईएएस समीर विश्नोई की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। दोनों को आज रिमांड ख़त्म होने पर विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से अदालत ने दोनों को एक बार फिर 18 जून तक ईओडब्लू की रिमांड पर भेज दिया। दोनों से जाँच एजेंसी मामले में और भी पूछताछ करना चाहती है। बता दें कि, इस मामले में पहले से ही पूर्व आईएएस सौम्या चौरसिया और रानू साहू जेल में बंद है।