Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग के माध्यम से हम उस दिन की तिथि, नक्षत्र, योग आदि के बारे में जान सकते हैं. इसके साथ ही यह भी जान सकते हैं कि किस शुभ काल में हम किसी कार्य का प्रारंभ करें. आज के दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है. चंद्रमा सिंह राशि से कन्या में प्रवेश कर जाएंगे. इसके साथ ही राहुकाल सुबह साढ़े 10 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा.
अगर आप शुभकाल में किसी कार्य का प्रारंभ करते हैं तो उस कार्य के सफल होने की संभावन प्रबल हो जाती है. वहीं, अशुभ काल में कार्य की शुरुआत से काम असफल भी हो सकता है. आपका आज का दिन कैसा रहेगा ये तो हम राशिफल से भी जान सकते हैं पर आज किस समय पर कार्य करें और किस पर नहीं, इसके बारे में हमे पंचांग पढ़ना आवश्यक है. आइए जानते हैं क्या कह रहा है आज का पंचांग.
दिनांक – 14 जून 2024
दिन = शुक्रवार
संवत् = 2081
मास = ज्येष्ठ मास
पक्ष = शुक्ल पक्ष
तिथि = अष्टमी तिथि
नक्षत्र = उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र
योग = सिद्धि योग
दिशाशूल – पश्चिम दिशा
राहुकाल – सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक
आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)
अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:54 से दोपहर 12:49 तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:02 से सुबह 04:43 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:19 से शाम 07:39 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:41 से दोपहर 03:37 तक
निशिता मुहूर्त- 15 जून की सुबह 12:02 से सुबह 12:42 जून 15 तक
अमृत काल- 15 जून की सुबह 12:06 से सुबह 01:55 जून 15 तक