17 C
New York
June 28, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़राज्य

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को सौंपा अपना इस्तीफा

रायपुर। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज 17 जून शाम 4:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद चुने जाने के बाद अपनी विधायकी से इस्तीफा दिया है। इसके लिए वह डॉ रमन सिंह के मौलश्री स्थित निवास कार्यालय में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी विधानसभा की सदस्यता त्याग दी। बता दें कि, उन्होंने इस्तीफे को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि सीएम साय जब कहेंगे तब वह इस्तीफा दे देंगे।

पार्टी के निर्देशानुसार करुंगा काम

दरअसल, गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल सभी नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक ली। इसमें सांसदों से वन-टू-वन चर्चा कर चुनावी फीडबैक लिया। इसमें नवनिर्वाचित सांसद व मंत्री अग्रवाल भी पहुंचे थे। बैठक के बाद अग्रवाल जब बाहर निकले, तो मीडिया ने उनसे इस्तीफे की बात छेड़ दी। अग्रवाल के जवाब के बाद जब सवाल हुआ कि क्या आगे बड़ी जिम्मेदारी आपको मिलने जा रही है? इस पर अग्रवाल ने कहा, जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। सांसद बना दिया है। अब विधायक और सांसद दोनों में से क्या रहना है, पार्टी जो निर्देश देगी वो करेंगे।

Related posts

कलेक्टर ने मैराथन बैठक लेकर की स्वास्थ्य विभाग के काम काज की समीक्षा,लापरवाह चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी का वेतन रोकने के निर्देश

bbc_live

41 अधिकारी- कर्मचारियों को कलेक्टर ने थमाया नोटिस..जानिए क्या है पूरा मामला…!!

bbc_live

“एनआईटी रायपुर में मनाई गई भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 133वीं जयंती”

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!