December 14, 2025 4:05 am

अलमारी को घर से दूर लेजाकर चोरी: साढ़े तीन लाख रुपये और सोने-चांदी पार…

कोरबा– छत्तीसगढ़ के कोरबा के पसान क्षेत्र में मिठाई व्यवसायी के घर चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चोर मिठाई व्यवसायी के घर के अंदर घुसकर अलमारी से साढ़े तीन लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली।

सूचना मिलने के बाद पसान थाने की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार, मिठाई व्यवसायी ने बताया कि, मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद पति-पत्नी और बच्चे समेत उसकी बहन कमरे में सभी सोने चले गए। जिस कमरे में चोरी हुई वह रूम बाहर से बंद था। सुबह उठने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली। व्यवसायी अपनी बहन की शादी की तैयारी में जुटा हुआ था, जिसके लिए वह सोना-चांदी की जेवरात खरीद कर रखा हुआ था।

चोर भारी-भरकम अलमारी को बाहर निकालकर कुछ दूर ले गए। अलमारी के ताले को बड़े आराम से तोड़ा और लॉकर में रखे साढ़े तीन लाख रुपए नकदी रकम और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन