सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(सुभासपा) के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि एनडीए गठबंधन में उनकी पार्टी को एक सीट लड़ने के लिए मिली।
लोकसभा सीट घोसी पर पुत्र अरविन्द को लड़ाते हुए अपनी ही सीट हारा हूं। ऐसे में एनडीए की बैठक में उन्हें कैसे बुलाते, जब एक भी सीट उनकी पार्टी नहीं जीत सकी है।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बसपा के वोट सपा की ओर गये। बसपा का वोटर भ्रमित हुआ और सपा के साथ चला गया। घोसी के लोगों के सुख-दु:ख में रहेंगे। मन से, तन से और दिल से हम लोग अपने लोगों के साथ रहते हैं। भाजपा का वोट हमें मिला है, तभी तो तीन लाख पार कर गये।
अखिलेश यादव पर उन्होंने कहा कि चन्द्रबाबू को आईएनडीआई गठबंधन के साथ लाने की जिम्मेदारी अखिलेश को दी गयी है,ये भ्रामक सूचना है। ऐसा कुछ भी नहीं है और बिना वजह की चर्चा गलत है। उन्होंने चंद्रशेखर को बधाई देते हुए कहा कि एक नौजवान खड़ा हुआ है और मेहनत कर चुनाव जीता है। उन्हें चुनाव जीतने पर मेरी ओर से बधाई है।






















