December 15, 2025 3:40 am

नागाबुड़ा स्थित सागोन प्लांट में लकड़ी तस्करो ने की अवैध कटाई , वन विभाग नहीं दे रहा ध्यान

सत्यनारायण विश्वकर्मा संभाग ब्यूरो 

गरियाबंद/गरियाबंद रेंज अंतर्गत आने वाले ग्राम नागाबुड़ा में लगे बेस कीमती सागोन प्लांट भगवान भरोसे जहाँ वन विभाग द्वारा कोई देख रेख नहीं हो रहा है जिससे लकड़ी चोरो के हौसले बुलंद होते जा रहा है। लकड़ी तस्कर द्वारा निर्भीक हो कर सागोन पेड़ो की हो रही है अवैध कटाई।

इस मामले पर गरियाबंद के रेंजर कृष्ण कुमार बरिहा से जानकारी चाहा तो बताया की इस मामले की जानकरी अभी प्राप्त हुआ है और ऐसे संगीन मामला की गंभीर रूप से जाँच पड़ताल की जाएगी और दोषियों पर जल्द कार्यवाही की जायेगी।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन