5.8 C
New York
January 13, 2025
BBC LIVE
छत्तीसगढ़

CG Naxal Breaking : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर…

दंतेवाड़ा। नक्सलियों की खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए 8 लाख इनामी माओवादी ने आज सुरक्षा बल के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित माओवादी ईरपानार और कडियामेटा क्षेत्र में हुई बड़ी घटनाओं में शामिल था. आत्मसमर्पित माओवादी पामेड एरिया कमेटी में पार्टी सदस्य के रूप में और दंडकारण्य सब जोनल कमेटी में कम्युनिकेशन टीम सदस्य के रूप में कार्य कर चुका है। बता दें कि दंतेवाड़ा पुलिस की ओर से लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान चलाया जा रहा है।

जिससे प्रभावित होकर माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़ रहे हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन एवं नक्सल पुनर्वास नीति के तहत विश्वास, विकास और सुरक्षा की भावना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. वहीं इस योजना से प्रभावित होकर वर्ष 2021 से पूर्वी बस्तर डिवीजन में कार्यरत कंपनी नंबर 6 का पीपीसीएम ने हिंसा की राह छोड़कर समाज की मुख्यधारा की राह चुनी है. पीपीसीएम कैडर समेत बड़े इनामी माओवादी कैडर भी लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

Related posts

मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने अपने ही महिला साथी को उतारा मौत के घाट, शव के पास फेंका पर्चा

bbc_live

धमतरी पुलिस,यातायात द्वारा आमजनों एवं वाहन चालकों को बस स्टेण्ड में पहुंचकर किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

bbc_live

बहन को तीजा लेने गया युवक हुआ हादसे का शिकार,अज्ञात वाहन की ठोकर से दो लोगों की मौत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!