December 14, 2025 7:23 am

शराब पीने वाले सावधान: पुलिस की ‘लक्ष्मण रेखा’ में फंसे नशेड़ी तो खैर नहीं,

शराब पीकर वाहन चलाने वाले सावधान हो जाइए। नशे में धुत होकर ड्राइवरी करते पकड़े गए तो मध्यप्रदेश पुलिस (MP Police) कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस ने नशा करने वालों को सबक सिखाने के लिए सड़क पर ‘लक्ष्मण रेखा’ खींच दी है।

पकड़े जाने पर नशेडियों ने पुलिस से झूठ बोला तो बुरे फंस जाएंगे। क्योंकि पुलिस की ‘लक्ष्मण रेखा’ नशेड़ी की पोल खोल देगी। आइए जानते हैं रतलाम पुलिस की लक्ष्मण रेखा के बारे में…।

SP के निर्देश पर पुलिस कर रही कार्रवाई
रतलाम SP के अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस नशा करके वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है। मावता चौकी प्रभारी शरीफ खान ने नशेड़ियों को सबक सिखाने अनोखा तरीका अपनाया है। शरीफ ने सड़क पर सफेद चूने से लाइन खींच दी है। चेकिंग में पकड़े गए शराबियों को लाइन पर चलाया गया। सही से नहीं चलने पर तुरंत उनके ऊपर कार्रवाई की गई। उनका मेडिकल भी करवाया गया। जो सफेद चूने की लाइन पर सीधे चले गए उन्हें पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ दिया। पुलिस की कार्रवाई की वीडियो भी सामने आया है।

लोगों की जान बचाने अपनाया अनोखा तरीका
मावता चौकी प्रभारी शरीफ खान ने कहा कि लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। लोगों की जान-माल की चिंता करते हुए पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है। लोग नशा करके गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं तो झूठ बोल देते हैं। इसलिए हमने नशेड़ियों का टेस्ट करने सड़क पर चूने की लाइन खींच दी। लाइन पर जो सीधे चल गया उसे समझाइश देकर छोड़ दिया। जो सीधे नहीं चल पाए उन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। शरीफ ने कहा कि सड़क पर शराब पीकर चलने वालों को जागरूक करने के लिए इस तारीके को अपनाया है। अभियान आगे चलता रहेगा।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन