BBC LIVE
छत्तीसगढ़राज्य

बलरामपुर में मजदूरों को ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत, 3 की हालत गंभीर

बलरामपुर। जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. मजदूरों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे (एनएच) 343 औराझरिया घाट में करीब रात 8 बजे मजदूरों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें एक की मौत हो गई और 3 मजदूर घायल हो गए. घायलों का जिला चिकित्सालय बलरामपुर में इलाज जारी है. मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि मजदूर नल जल मिशन योजना के तहत काम करने के बाद रात में मीतगाई जा रहे थे. सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के मेरठ से छत्तीसगढ़ आए हुए हैं और यहां मजदूरी कर रहे थे. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

Related posts

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने मुस्लिम समाज की मांग, सीएम साय ने कहा – हम सनातनी लोग तो गाय को माता मानते हैं…

bbc_live

जांजगीर जहरीली गैस हादसे में मृतकों के परिजनों को विष्णु सरकार ने की 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा

bbc_live

ग्रामीणों को मारपीट कर एसकेएस कंपनी प्रधानमंत्री रोड में चला रहा है अपना भारी वाहन

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!