4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

Sawan 2024 : सावन में इस बार अद्भुत संयोग, 5 सोमवार और 4 मंगला गौरी व्रत, 3 शुभ योग में शुरू पवित्र माह

हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व है. ये शिव की पूजा आराधना का मास है. श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित होता है. मान्यता है सावन के महीने में जो भी पूजा पाठ की जाती है उसका विशेष फल प्राप्त होता है. इस बार सावन पर काफी अद्भुत संयोग बन रहे हैं. इस बार सावन के महीने की शुरुआत और समापन सोमवार से हो रहा है.

सावन माह में इस बार भक्तों को भगवान शिव की आराधना करने का ज्यादा मौका मिलेगा. क्योंकि सावन में इस बार पांच सोमवार होंगे. पहला सोमवार 22 जुलाई को होगा. इस बार सावन माह 29 दिन का होगा. सावन माह की जैसे-जैसे तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे शिवालयों में भी तैयारी शुरू होने लगी है. इस माह शिवरात्रि भी पड़ेगी. 22 जुलाई को श्रावण के पहले सोमवार की शुरुआत होगी. 29 जुलाई को दूसरा, 5 अगस्त को तीसरा, 12 अगस्त चौथा और 19 अगस्त को पांचवा और अंतिम सोमवार रहेगा.

5 सावन सोमवार, 4 मंगला गौरी पूजन
सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को है. इसी दिन से सावन मास आरंभ हो रहा है. साथ ही इस बार सावन मास में यह शुभ संयोग बन रहा है. सावन की शुरुआत सोमवार से और समापन भी सोमवार को हो रहा है. 22 जुलाई को सावन श्रवण नक्षत्र, प्रीति और स्वार्थ सिद्धि योग में हो रहा है. उन्होंने बताया श्रावण मास में भोलेनाथ ही नहीं बल्कि महिलाओं को मंगला गौरी पूजन के भी चार दिन मिलेंगे. चार मंगलवार मंगला गौरी यानि माँ पार्वती की पूजा की जाएगी.

Related posts

Aaj Ka Rashifal : गुरु पूर्णिमा पर कर्क, सिंह समेत इनकी पूरी होगी मनोकामना तो इन्हें आकस्मिक खुशखबरी, जानें अपना आज का राशिफल

bbc_live

देश भर में 22 जगहों पर NIA के छापे, जैश-ए-मुहम्मद का नेटवर्क तोड़ने को हुई कार्रवाई: यूपी में ATS ने महकार को उठाया, PAK में करता था बातें

bbc_live

राहुल गांधी UP में यात्रा का तय समय घटाएंगे, इन जिलों में नहीं करेंगे प्रवेश

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!