4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़

बिजली कटौती और दर में वृद्धि को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ मैनपुर में धरना प्रदर्शन कर जंगी रैली निकाली

० बिजली कटौती और बिजली के दाम में बढ़ोत्तरी से छत्तीसगढ की जनता परेशान : जनक ध्रुव

गरियाबंद। लगातार अघोषित बिजली कटौती और बिजली दरों में बेतहाशा वृध्दि के खिलाफ आज सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा मैनपुर में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, पश्चात विधायक जनक ध्रुव के नेतृत्व में जंगी रैली निकाल भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव करने कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे जहां एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौपकर बिजली कटौती बंद करने की मांग किया। इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव, जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नेताम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, एन.एस.यु.आई अध्यक्ष सोनू यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बिन्द्रानवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ की जनता को बिजली नही दे पा रही है, लगातार बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्र की जनता बेहद परेशान हो गई है, मैनपुर देवभोग अमलीपदर, पुरे गरियाबंद जिले में बिजली कटौती से आम जनता त्रस्त हो गई है, ऊपर से सरकार ने बिजली के दामों में 08 प्रतिशत की बढ़ोतरी किया है यह जनता पर अत्याचार है श्री ध्रुव ने कहा कि प्रदेश की जनता मंहगाई से पीड़ित है, इस दशा में बिजली के दर में बढ़ोतरी करना मंहगाई से परेशान जनता के जख्म पर नमक छिड़कना है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि बिजली कटौती व शुल्क वृध्दि से लोग परेशान हो गये है पिछले 07 माह में छत्तीसगढ के विष्णुदेव सरकार ने जनता को परेशान कर रखा है मैनपुर जैसे क्षेत्रो में तो बिजली नाम मात्र की जल रही है और बिजली बिल हजारों रूपये की आ रही है, विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को 24 घंटे बेहतर विद्युत सेवा प्रदान करने का दावा किया जाता है लेकिन यह दावा खोखला साबित हो रहा है, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि यदि जल्द बिजली कटौती बंद नही हुई तो अब उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की होगी, कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव ने कहा कि छत्तीसगढ प्रदेश में कानुन व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है चाकूबाजी, लूटपाट, आम बात हो गई है, केन्द्र और राज्य सरकार महंगाई रोकने में असफल साबित हुआ है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नेताम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, एन.एस.यु.आई अध्यक्ष सोनू यादव, तनवीर राजपुत, शाहिद मेमन, ब्लॉक कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव, भानू सिन्हा, बृजलाल सोनवानी, रामसिंह नागेश, अशोक दुबे, टीकम कपील, थानुराम पटेल नेयाल नेताम, परमेश्वर नेगी, गजेन्द्र यादव, गुंजेश कपील, भानू सिन्हा, गंगाराम जगत, गजेन्द्र नेगी दयाराम यादव कोमल ठाकुर, जीवन यादव रामकुमार, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे वही कांग्रेस धरना प्रदर्शन के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे। धरना प्रदर्शन के संचालन महामंत्री गेंदु यादव ने किया,

Related posts

छत्तीसगढ़ में आज राजधानी समेत के कई जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट

bbc_live

CG – छात्रा ने जहर खाकर दी जान…इस वजह से उठाया ये आत्मघाती कदम, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

bbc_live

ढेबर-त्रिपाठी के बाद अब IAS अनिल टुटेजा को भी ले गई यूपी STF…आज होगी पेशी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!