December 14, 2025 9:54 pm

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शीत लहर, कुछ दिनों तक स्थिर रहेगा न्यूनतम तापमान

छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।मैनपाट-बलरामपुर समेत कई शहरों का पारा 6-8 डिग्री के बीच पहुंच गई है। प्रदेश के अधिकांश जगहों पर शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं।

वहीं रायपुर में दिन का तापमान 29 और रात में पारा 15 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा। अंबिकापुर में पारा 09.6 डिग्री, सामान्य से 3.7 डिग्री कम है। पेंड्रारोड में पारा 10.8 डिग्री, सामान्य से 3.4 डिग्री कम है। मैदानी इलाकों में दुर्ग सबसे ठंडा, पारा 12.9 डिग्री तक गिरा है जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन