December 15, 2025 4:10 am

सागौन तस्कर गिरफ्तार : जंगल में काट रहा था पेड़, पुलिस ने पकड़ा

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सागौन की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि पेड़ काटने वाला एक आरोपी मौके से फरार हो गया है।

वीडियो देखें…..

कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि बीती देर रात मुखबिर से सूचना मिला कि, कुंजारा जंगल में वनों की कटाई हो रही है। पुलिस और वन विभाग ने मौके पर पहुंची और टीम ने घेराबंदी कर जंगल में देखा की केरसई गांव निवासी पंकज यादव (35 वर्ष) ने सागौन के दो पेड़ों को काट दिया है और उसे टुकड़ों में काटकर ट्रैक्टर में ले जाने वाला था। जंगल के अंदर घुसे और ट्रैक्टर में लोड कर रहे तस्कर पंकज यादव को धर दबोचा। वहीं पेड़ काटने वाले मजदूर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। वन विभाग ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम का प्रकरण तैयार कर कार्रवाई कर रही है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन