December 15, 2025 4:53 am

कनाडा, मेक्सिको से आयात पर शुल्क लगाएंगे ट्रंप

वाशिंगटन । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पदभार ग्रहण करने के बाद अमेरिका की सीमाओं को अवैध प्रवासियों और मादक पदार्थों से बचाने के लिए कड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा, और चीन से आने वाले उत्पादों पर 25 फीसदी और 10 फीसदी शुल्क लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ट्रुथ प्लेटफ़ॉर्म पर जानकारी दी कि इन तीन देशों पर शुल्क लगाने वाले कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने कहा कि सीमाओं को पार करके आने वाले लोगों ने अपराध और मादक पदार्थ लाने की समस्या को फैलाया है। ट्रंप ने कहा कि चीन ने भी उसकी अपील को नजरअंदाज करते हुए अमेरिका में मादक पदार्थों के प्रवाह को रोकने में विफल रहा है। उन्होंने चीन के प्रतिनिधियों को निरंतर चेतावनी दी थी, लेकिन चीन ने कोई कदम नहीं उठाया। इसके अलावा, ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश में ऐलान किया है कि 20 जनवरी 2025 के बाद चीन से आने वाले उत्पादों पर अतिरिक्त 10 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा। संभावना है कि यह कदम आर्थिक संबंधों में तनाव बढ़ा सकता है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन