December 14, 2025 1:52 pm

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस ने जताई चिंता

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर कांग्रेस ने चिंता जताई है। कांग्रेस ने कहा कि हम बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सामने आ रहे असुरक्षा के माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। इस्कॉन संत की गिरफ्तारी इसका उदाहरण है। कांग्रेस ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार बांग्लादेश सरकार पर आवश्यक कदम उठाने और अल्पसंख्यकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा करने के लिए दबाव डालेगी।

केंद्र सरकार उठाए सख्त कदम, सुरक्षा करने के लिए डाले दबाव 
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। शेख हसीना के सत्ता से चले जाने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं को कुचला जा रहा है। बड़े पैमाने पर लूटपाट और बर्बरता की जा रही है। हिंदुओं के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और घरों को निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश में इस्कॉन के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हिंदू समुदाय में आक्रोश है। चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हम चिंतित हैं। बांग्लादेश की सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा तय करें। चिन्मय पर बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन