December 14, 2025 12:04 pm

सिंगापुर से दिल्ली आई फ्लाइट में पायलट की गलती, ब्रेक न लगने से बढ़ा तनाव

सिंगापुर से दिल्ली आए विमान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पार्किंग-वे पर खड़ा विमान धीरे-धीरे कर के पीछे जाने लगा। यह देखते ही पायलट को अचानक ध्यान आया कि वह ब्रेक लगाना ही भूल गया।

इसके बाद सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाई। फिर मामले की जानकारी आनन-फानन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल और ग्राउंड स्टाफ को दी।

यह घटना 25 नवंबर को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 रात करीबन आठ बजकर 14 मिनट की है। इस दौरान विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान में तैनात क्रू के एक सदस्य को जांघ पर हल्की सी चोट आई है, जिसका इलाज कर उन्हें ड्यूटी पर वापस भेजने की अनुमति दे दी गई है।

वहीं, गनीमत रही कि विमान के आसपास कोई वाहन या अन्य विमान नहीं खड़ा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस घटना पर सिंगापुर एयरलाइंस ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है।

सिंगापुर एयरलाइंस का एयरबस A380 विमान सोमवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर सिंगापुर से दिल्ली आया। विमान को पायलट ने पार्किंग वे पर खड़ा कर दिया, जिसमें यात्री सवार थे। इस दौरान पायलट से एक बड़ी चूक हो गई कि वह पार्किंग में विमान खड़ा कर ब्रेक लगाना ही भूल गया।

बताया गया कि पार्किंग वे पर ढलान होने के कारण जब विमान पीछे की ओर धीरे-धीरे कर के खिसकने लगा तो यात्रियों और पायलट को कुछ आभास हुआ। इस पर पायलट ने तुरंत ही पार्किंग ब्रेक लगाए। साथ ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल और ग्राउंड स्टाफ को इसकी जानकारी दी।

इसके बाद पायलट और यात्रियों दोनों ने राहत की सांस ली। विमान स्थिर होने के बाद पायलटों द्वारा सुरक्षित रूप से दोबारा विमान को पार्किंग वे में वापस ले गए। इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित तरीके से नीचे उतारा गया।

हालांकि, इस हादसे में क्रू के एक सदस्य को मामूली रूप से चोट आई है। वहीं इस घटना पर सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) ने बयान जारी कर माफी मांगी है।

क्रू मेंबर को लगी मामूली चोट
एयरलाइंस ने कहा कि सिंगापुर एयरलाइंस का एक एयरबस A380 जो सिंगापुर से नई दिल्ली के लिए उड़ान SQ406 संचालित कर रहा था, 25 नवंबर को आईजीआई एयरपोर्ट में पार्किंग वे के बाद रोलबैक का अनुभव किया। पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर विमान को रोक दिया। एक केबिन क्रू मेंबर को जांघ पर मामूली चोट लगी है। एसआइए इस घटना से हुई असुविधा के लिए माफी मांगता है।

आखिर कैसे पीछे जाने लगा विमान
यात्रियों से भरा इतना वजनदार विमान पार्किंग वे पर अचानक से पीछे की ओर कैसे जाने लगा, यह सवाल लोगों के दिमाग में घूम रहा है। इस पर एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि पार्किंग वे पर जहां विमान खड़े होते हैं वहां पर ढलान होती है, ताकि वर्षा के सीजन में तेज बारिश होने पर पानी एकत्र न हो।

हालांकि, गनीमत यह रही कि जब विमान पीछे की तरफ हुआ तो उसके आसपास कोई वाहन या दूसरा विमान नहीं खड़ा था, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन