December 17, 2025 11:26 am

डिंपल यादव ने संभल हिंसा के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया, लोगों को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

लखनऊ । सपा सांसद डिंपल यादव ने संभल हिंसा के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से यहां के उपचुनाव नें बूथ कैप्चरिंग का काम किया गया। उन्होंने कहा कि यूपी में संभल हिंसा के जिम्मेदार शासन और प्रशासन हैं। सम्भल की घटना चुनाव परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद हुई, ये घटना सरकार की नीति और मंशा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। संविधान दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि हर दिन संविधान दिवस मनाया जाना चाहिए और संविधान में दिए गए नियमों का पालन किया जाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं चाहते हैं कि देश संविधान के मुताबिक चलाया जाए। मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बेगुनाह लोगों पर प्रशासन की तरफ से फर्जी मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं और लोगों को परेशान किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के सांसद पर एफआईआर दर्ज होने को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि हिंसा वाले दिन वो मौके पर मौजूद नहीं थे, फिर भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।  उन्होंने कहा कि सांसद घटना वाले दिन किसी काम से बैंग्लुरु गए हुए थे।  

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन