December 15, 2025 4:03 am

एकनाथ शिंदे को नई सरकार में कौन सा पद मिलेगा? करीबी ने किया इशारा

मुंबई। निवर्तमान महाराष्ट्र सरकार में मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे के नई सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने की संभावना नहीं है। उनके करीबी सहयोगी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, विधायक और शिवसेना प्रवक्ता शिरसाट ने कहा कि शिंदे मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे।

शिरसाट ने पीटीआई से कहा, उनके उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना नहीं है। यह उस व्यक्ति के लिए शोभा नहीं देता जो पहले ही मुख्यमंत्री रह चुका है। उन्होंने कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना उपमुख्यमंत्री पद के लिए किसी अन्य नेता को नामित करेगी।

विधानसभा चुनावों में भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन 'महायुति' की भारी जीत के बाद शीर्ष पद पर कौन बैठेगा, इस पर संशय के बीच शिंदे ने बुधवार को कहा कि वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिए जाने वाले निर्णय को स्वीकार करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहने पर जोर नहीं देंगे।

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बीच एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नई कैबिनेट में बीजेपी आधे पद अपने पास रख सकती है। वहीं, माना जा रहा है कि नई सरकार में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को तीन बड़े विभागों सहित महाराष्ट्र के 12 कैबिनेट पद मिल सकता है।

सूत्रों की मानें तो महायुति गठबंधन में तीसरी पार्टी अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को कैबिनेट में नौ सीटें मिलने की संभावना है। चूंकि महाराष्ट्र कैबिनेट में अधिकतम 43 मंत्री बनाए जा सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि महाराष्ट्र कैबिनेट में एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग और जल संसाधन जैसे प्रमुख विभाग मिल सकते हैं।

वहीं, महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम को लेकर भी चर्चा की जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि महाराष्ट्र में नया सीएम बीजेपी का हो सकता है। वहीं, सीएम के साथ दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ ले सकते हैं। ऐसी पूरी संभावना है कि शिवसेना और एनसीपी से एक-एक डिप्टी सीएम हो सकते हैं।

महाराष्ट्र में सीएम को लेकर संशय बरकरार है। बुधवार को कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने एक पीसी कर कहा था कि वह पीएम मोदी और अमित शाह के सभी फैसले मानेंगे। उन्होंने साफ संकेत दिए थे कि राज्य में अगला सीएम बीजेपी से होगा।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन