4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार हिंसा मामला : विधायक देवेंद्र यादव पहुंचे बलौदाबाजार, तीन नोटिस के बाद गए कोतवाली, पुलिस कर रही पूछताछ

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार हिंसा मामले में तीन नोटिस के बाद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव आज बलौदाबाजार पहुंचे। जहां एसपी विजय अग्रवाल से मुलाकात के बाद विधायक देवेंद्र यादव कोतवाली थाना पहुंचे। जहां पुलिस घटना को लेकर उनसे पूछताछ कर रही।  इसके साथ ही विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, सतनामी समाज के कुछ लोगों के बुलावे पर प्रदर्शन में आया था, पर मंच पर नहीं गया। पुलिस घटना के वास्तविक दोषी लोगों पर कार्यवाही नहीं कर रही है। पुलिस ने तीन नोटिस दिया था, पर मैं पारिवारिक कारणों से बाहर गया हुआ था। कल पुलिस घर पहुंच गई, इससे मै व्यथित हूं, आज मै अपने प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी देने के बाद एसपी से मुलाकात करने आया हूं।

जानिए क्या था पूरा मामला

बता दें, 15 और 16 मई की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोड़फोड़ की थी। वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की इस कार्रवाई से समाज के लोग असंतुष्ट थे और न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे। इस बीच गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की। वहीं 10 जून को जैतखाम में तोड़फोड़ के विरोध में हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हुए और जमकर हंगामा किया, जहां प्रदर्शन हिंसक हो गया इसके बाद उपद्रवियों ने तांडव मचाते हुए कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। समाज के इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल हुए थे, इस मामले में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं इस मामले में पुलिस की कर्यवाही अभी जारी है।

Related posts

SECL के CMO के घर चोरों ने बोलै धावा,24 लाख के नगदी और जेवर पर किया हाथ साफ़

bbc_live

’शराब प्रेमियों’ के लिए जरूरी खबर, इस दिन सभी शराब दुकानें रहेगी बंद

bbc_live

मध्यप्रदेश के खरगोन में हैरान करने वाला मामला : बच्चे के जन्मदिन पर मिली चॉकलेट में निकले मानव दांत…..

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!